माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का संदेश
प्रिय युवा साथियों,
सर्वप्रथम नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनाये स्वीकार करें. कारवां-२००८ के अवसर पर आप सबने मुझ पर जो विश्वास व्यक्त कर संगठन के सर्वोच्च पद की जिम्मेदारी सौंपी है, उसके लिए आप सबका हार्दिक आभार. इस गुरुतर दायित्व के निर्वहन में आप सबका संपूर्ण सहयोग मिलेगा, ऐसा मुझे विश्वास है.
जैसा की आप सबको विदित है की अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच आगामी २० जनवरी २००९ को अपने स्थापना के २५वे वर्ष में प्रवेश कर रहा है. किसी भी संस्था द्वारा २५ वर्ष पूरे करना एक अत्यन्त ही खुशी और गौरव का विषय होता है.
२० janwari १९८५ को असम के गुवाहाटी शहर में मारवाड़ी युवा मंच को राष्ट्रीय स्वरुप प्रदान किया गया था. २४ वर्ष पहले रोपा गया एक छोटा सा पौधा आप सभी साथियों के सक्रिय व सजग सहयोग से एक विराट वट वृक्ष में परिवर्तित हो गया है एवं पूरे भारत वर्ष में अपनी उपस्थिति की छाँव प्रदान कर रहा है. इन २४ वर्षों में आपकी इस संस्था ने जितनी ख्याति और सुनाम अर्जित की है, उससे हर एक मंच प्रेमी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है.
ऐसे में समय का तकाजा है की मंच परिवार अपने ५वे वर्ष को एक विशेष वर्ष के रूप में मनाये. इस वर्ष जहाँ एक ओर रजत-जयंती वर्ष का उत्सव हो, वहीं इस संस्था की दशा और दिशा पर सार्थक सह-चिंतन भी हो, जहाँ एक ओर इस २४ वर्षीय यात्रा का सिंहावलोकन हो, वहीं वर्त्तमान की कसौटी पर भविष्य की रूप रेखा भी निर्धारित व पुनः निर्धारित हो.
साथियों, आप सबको विदित ही है की मंच परिवार की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने २० जनवरी २००९ से २० जनवरी २०१० तक के समय को रजत-जयंती वर्ष घोषित किया है और इस रजत जयंती वर्ष को काफी सक्रियता व धूम-धाम से मनाने का फ़ैसला किया है.
इसकी सफलता को सुनिश्चित करने के लिए संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रमोद सर्राफ के संरशकत्व में रजत- जयंती वर्ष परिपालन समिति का गठन किया गया है. इस समिति के चेयरमैन का भार पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अरुण बजाज को सौंपा गया है तथा संयोजक का दायित्व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बलराम सुल्तानिया को प्रदान किया गया है. सभी भूतपूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, वर्त्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (मुख्यालय), सभी राज्यों द्वारा मनोनीत सदस्य (प्रत्येक राज्य से १, कुल ११ सदस्य) राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति द्वारा मनोनीत ३ सदस्य, इस समिति के सदस्य होंगे. आने वाले दिनों में आपसे संवाद इन्ही वरिष्ठ सदस्यों द्वारा किया जाएगा. इस रजत-जयंती वर्ष की परिपालना हेतु आप सभी के सुझाव आमंत्रित हैं ताकि इस वर्ष के कार्यक्रमों की एक विस्तृत रूप-रेखा बनाई जा सके.
इस रजत-जयंती वर्ष के पहले दिन यानी २० जनवरी २००९ को मंच परिवार की हर शाखा मंच स्थापना दिवस का पालन करेगी. इसमे कोई संदेह नही रहना चाहिए. मंच स्थापना दिवस परिपालना हेतु कृपया निम्न बिन्दुओ को अवश्य क्रियान्वित करें :
१. २० जनवरी २००९ को मंच स्थापना दिवस का पालन अनिवार्य रूप से हो.
२. समारोह के दौरान शाखा के सर्वोच्च पदाधिकारी द्वारा यह घोषणा की जाए की इस कार्यक्रम के द्वारा उनकी शाखा ने रजत-जयंती वर्ष महोत्सव की शुरुआत की है.
३. उक्त सभा/समारोह में शाखा के सभी वर्त्तमान पदाधिकारियों, सभी पूर्व शाखाध्यक्षों एवं मंत्री, सभी वर्त्तमान व पूर्व राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के प्रयास किए जायें.
४. राष्ट्र द्वारा प्रेषित फीडबैक फॉर्म को अनिवार्य रूप से भर कर राष्ट्रीय अध्यक्षीय सचिवालय को भेजे जायें.
साथियों,
मुझे पूर्ण विश्वास है की आप इस पत्र को गंभीरता से लेते हुए तदनुरूप कार्य करेंगे.
सधन्यवाद.
आपका
जीतेन्द्र कुमार गुप्ता
राष्ट्रीय अध्यक्ष
फीड-बैक फॉर्म
मंच स्थापना दिवस परिपालना २० जनवरी २००९
१. शाखा : प्रान्त :
२. शाखा स्थापना दिवस :
३. शाखा सदस्यता संख्या :
४. स्थापना दिवस कार्यक्रम कैसे मनाया गया :
५. उपस्थित सदस्यों, अतिथियों की सूची (पद सहित) :
(१)
(२)
(३)
६. मुख्य अतिथि / विशिष्ट अतिथि :
७. रजत जयंती वर्ष परिपालना हेतु आपके सुझाव :
८. नयी राष्ट्रीय कार्यकारिणी हेतु कार्यक्रमों के सम्बन्ध में आपके सुझाव :